अन्य राज्यराष्ट्रीय

यूपी में पांच बजे तक 53.31 फीसदी मतदान, अब तक कितनी प्रतिशित हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश:- संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान हो गया है। सबसे ज्यादा अंबेडकर नगर में वोटिंग हुई है। देवरिया में भाजपा कार्यकर्ता ने ईवीएम का वायर तोड़ दिया। सपा ने आरोपों की झड़ी लगाई है।

बलरामपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी ने दी धमकी, किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल: समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि बलरामपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी पलटू राम शिवपुर महंत पोलिंग बूथ पर पहुंच कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी दी और अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

यूपी में 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान
अंबेडकर नगर में 58.68 फीसदी मतदान
बलिया में 51.74 प्रतिशत मतदान
बलरामपुर में 48.41 फीसदी मतदान
बस्ती में 54.07 प्रतिशत मतदान
देवरिया में 51.51 फीसदी मतदान
गोरखपुर में 53.86 प्रतिशत मतदान
कुशीनगर में 55.01 फीसदी वोटिंग
महराजगंज में 57.48 प्रतिशत मतदान
संतकबीर नगर में 51.14 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर में 49.83 प्रतिश मतदान

महराजगंज विधानसभा में पांच बजे तक 57.38
फरेंदा– 54.53 प्रतिशत
नौतनवा– 56.57प्रतिशत
सिसवा– 58.60 प्रतिशत
सदर— 58.83 प्रतिशत
पनियरा— 58.35 प्रतिशत

हर्रैया में फिर रिकॉर्ड मतदान
बस्ती के हर्रैया विधानसभा क्षेत्र के पूरे अवधी बूथ संख्या 436 में फिर रिकॉर्ड मतदान। 5 बजे तक 80 प्रतिशत मतदान। वर्ष 2012 में इसी बूथ पर जिले में सर्वाधिक 92 प्रतिशत हुआ था मतदान।

गोरखपुर में शाम पांच बजे तक 53.90 फीसदी मतदान हुए
320 कैम्पियरगंज – 57.75 फीसदी
321 पिपराइच – 57.50 फीसदी
322 गोरखपुर शहर- 51.98 फीसदी
323 गोरखपुर ग्रामीण – 54.75 फीसदी
324 सहजनवां – 55.45 फीसदी
325 खजनी – 51.76 फीसदी
326 चौरी चौरा – 52.17 फीसदी
327 बासगांव – 49.34 फीसदी
328 चिल्लूपार – 52.07 फीसदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *