अन्य राज्य

अमेरिका से जबलपुर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

मध्य प्रदेश: चीन समेत अन्य देशों में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 से भारत भी अलर्ट हो गया है। राज्यों ने टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिव आने वाले मरीज की जीनोम सिक्वेंसिंग अनिवार्य कर दी है। इस बीच अमेरिका से जबलपुर महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल कलेक्ट किया है।

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट 10 दिन में आएंगी। बता दें महिला अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिाला का को घर पर ही आईसोलेट कर दिया गया। अन्य परिजनों के सैंपल भी जांच में लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी। इन देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड शामिल हैं। इन देशों से आने वाले लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही एंट्री होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *