H3 फाउंडेशन द्वारा दो दिन मे 400 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया
नई दिल्ली: कोविड महामारी का मुकाबला करने और लोगों के परिवार के सदस्यों और सहयोगियो की सुरक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए H3 फाउंडेशन द्वारा 27 व 28 मार्च को दक्षिणी दिल्ली के शाहपुर जट की पुरानी चौपाल में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया । इस अभियान मे कोवैक्सीन व कोवीशील्ड की डोज़ दी गई। साथ ही डॉक्टर द्वारा पूरक चिकित्सा परामर्श दिया गया।
दो दिन मे चरणबद्ध तरीके से 400 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया।जिसमें 60 साल से अधिक आयु वाले लाभार्थियों को बूस्टर खुराक ,15-18 वर्ष के बच्चों व 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया गया।
टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। सी आई आई फाऊंडेशन,मनिपाल हॉस्पिटल्स व इन्डसऐंड बैंक के नेतृत्व मे H3 फाऊंडेशन की 20 सदस्यीय टीम ने इस अवसर पर लाभार्थियों की सुविधा के लिए उपस्थित थी। H3 फाऊंडेशन ने अब तक 400 लाभार्थियों को टीका लगाया है।H 3 का लक्ष्य सभी पात्र लोगों व उन्के आश्रितों को टीके के संरक्षण में शमिल करना है।