उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

जनपद के साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन साइबर ठगी के दो मामलों में वापस कराई 54,000/- रू0 की धनराशि

देहरादून:- दिनांक 13.06.2022 को काठगोदाम नैनीताल निवासी अजय सिंह सिराडी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान ऑनलाईन होटल बुकिंग में साईबर ठगों द्वारा ठगी की गई थी, वंही माह जून की 08 तारीक को जोशीमठ चमोली निवासी जीवन कुमार ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गये थे, उक्त सम्बन्ध मे ठगी का शिकार हुये दोनो व्यक्तियों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस/साइबर सैल उत्तरकाशी को अपनी शिकायतें दर्ज कराई गई थी।

साइबर/एसओजी उत्तरकाशी की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदक के खाते से कटी धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर उक्त दोनों मामलों में क्रमशः 10,000 रु0 व 44000 रु की धनराशि वापस कराई गई। जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।

धनराशि वापस मिलने पर ठगी का शिकार हुये दोनों व्यक्तियों द्वारा पत्र लिखकर साईबर टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *