पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल के काफिले के साथ हुआ बड़ा हादसा, दो सुरक्षाकर्मी घायल
चंडीगढ़:- पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित बुधवार को अपने काफिले के साथ हुए एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बनवारीलाल पुरोहित के काफिले की एक गाड़ी का ट्रायर फट गया, जिसकी वजह से उनकी सुरक्षा में तैनात दो गार्ड्स घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसा पंजाब के घरिंडा गांव में हुआ, जब राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित काफिला यहां से गुजर रहा था। यह घटना राज्यपाल पुरोहित के सीमावर्ती इलाकों के दौरे के दौरान हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल पुरोहित के काफिले के साथ चल रही एक जीप में दो सुरक्षाकर्मी सवार थे।
सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
अधिकारी ने कहा कि जीप का एक टायर फट गया और दोनों सुरक्षाकर्मियों को मामूली चोट आई। उन्होंने बताया कि चालक जब वाहन को रोकने की कोशिश कर रहा था, तभी जीप का एक टायर फट गया। पुलिस ने बताया कि दोनों सुरक्षाकर्मियों को यहां गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया। घरिंडा थाने के प्रभारी करमपाल सिंह ने कहा कि राज्यपाल जिले के सीमावर्ती इलाकों के दौरे पर थे और उन्होंने विभिन्न सीमावर्ती गांवों में ग्राम रक्षा समितियों के साथ बैठकें कीं। करमपाल सिंह ने कहा कि सुरक्षा वाहनों में से एक से जुड़ी घटना उस समय हुई जब राज्यपाल का काफिला अमृतसर शहर लौटते समय घरिंडा गांव से गुजर रहा था।
भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे गांवों किया दौरा
पुरोहित ने भारत-पाकिस्तान सीमा से लगे कई गांवों का दौरा किया जिनमें राजाताल और महावा गांव भी शामिल हैं। बीते मंगलवार राज्यपाल ने पठानकोट जिले के बम्याल सेक्टर में ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने ग्राम रक्षा समितियों के समर्पण की सराहना की और व्यापक नशीली दवाओं के संकट से निपटने और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बनाए रखने के लिए सामूहिक सतर्कता की आवश्यकता व्यक्त की। पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सीमावर्ती इलाके की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पंजाब भर के सीमावर्ती इलाकों में ऐसी समितियां बनाने को कहा।