अंतर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने किया ऐलान, नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बनाया गया मुख्य सलाहकार

नई दिल्ली:- नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के लिए मुख्य सलाहकार बनाया गया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार को बनाने का फैसला लिया गया। बता दें कि मोहम्मद यूनुस मंगलवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार बनने को राजी हुए थे। जिसके बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों की बैठक हुई, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया।

राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने रात को प्रेस कॉफेंस करके इस बात की जानकारी दी। बांग्लादेश में करीब 10 दिन से ये विरोध प्रदर्शन चल रहा है। आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने भी मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय खतरे में
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय काफी असुरक्षित हो चुका है। 24 घंटे पहले शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद उपद्रवी बेकाबू हो गए हैं। कई हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. हिंदू परिवारों के दुकानों को लूटा गया. कट्टरपंथियों की भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को निशाना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *