सुल्तानपुर क्षेत्र में छात्र की पिटाई करना शिक्षिका को पड़ा भारी महंगा
सुल्तानपुर: छात्र को पीटने वाली शिक्षिका निलंबित कर दी गई है। मामला कूरेभार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय फुलौना से जुड़ा है। प्राइमरी स्कूल में पढऩे वाले कक्षा तीन के छात्र का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें मासूम छात्र ने बताया था कि गुणा नहीं आने पर शिक्षिका रीता वर्मा ने डंडे से उसकी पिटाई की थी। पीठ पर चोट के निशान मिले थे। दर्द से छात्र का रो-रो कर बुरा हाल था। मामला खुला तब जब छात्र ने स्कूल जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद खबर मीडिया में आ गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने इसका संज्ञान लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। जांच में छात्र की पिटाई की पुष्टि हुई। जांच रिपोर्ट मिलने पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने सहायक अध्यापिका रीता वर्मा को निलंबित कर दिया। निलंबित अध्यापिका को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भदैंया से संबद्ध किया है। भदैंया के खंड शिक्षा अधिकारी मनोजीत राव को जांच अधिकारी नामित किया गया है।