पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक से पकड़ी गई 500 पेटी बियर
हल्द्वानी:- नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस को टांडा बैरियर पर ट्रक आता दिखा, जिसे रोकने पर उससे 500 पेटी बियर बरामद की गई है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही हैं
चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में नैनीताल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बियर ट्रक से लाई जा रही थी। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है।
वहीं, एक दूसरे मामले में पुलिस ने 74 ग्राम स्मैक के साथ भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बियर को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है।