बिग बॉस 15: करण कुंद्रा बोले 950 करोड़ तो गालियों के हैं
मुंबई: बिग बॉस 15 के फिनाले का वक्त करीब आ गया है। आज के एपीसोड में खूब धूम-धड़ाका होगा। चैनल की तरफ से प्रोमो जारी कर दिया गया है। बिग बॉस के घर में सिलेब्स की जर्नी उन्हें रुलाएगी तो कॉमेडियन भारती और हर्ष के साथ खूब-हंसी मजाक होगा। रश्मि देसाई, शमिता शेट्टी और निशांत भट्ट अपने डांस से रंग जमाते दिखेंगे। इस एपीसोड में करन कुंद्रा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से तालियां बटोरेंगे। बातों-बातों में वह सलमान खान के गुस्से और बिग बॉस 15 में उनके पेमेंट पर भी मजाक करेंगे। वहीं तेजस्वी आंसू बहाती दिखाई देंगी।
https://www.instagram.com/tv/CZPoLc0I9mx/?utm_source=ig_web_copy_link
115 दिन की जर्नी ने किया इमोशनल
बिग बॉस 15 के घर में कंटेस्टेंट के गेम का आज आखिरी दिन है। 29 और 30 तारीख को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। चैनल की तरफ से दिखाए गए प्रोमो के हिसाब से आज का एपीसोड धमाकेदार होने वाला है। इस एपीसोड में कंटेस्टेंट घर के अंदर अपनी 115 दिन की जर्नी को देखकर इमोशनल होंगे। होस्ट के रूप में भारती और हर्ष लिंबाचिया मौजूद रहेंगे। करण कुंद्रा अपनी स्टैंडअप कॉमेडी में सलमान खान पर मजाक बनाते दिखेंगे।