बोलेरो के ब्रेक फेल, चालक वाहन से कूदा, गाड़ी खाई में गिरी

देहरादून: आज प्रात: करीब 10:30 बजे थाना त्यूणी को सूचना प्राप्त हुई कि थाने से करीब 07 किलोमीटर आगे प्लासू के पास अटाल की ओर जाने वाले मार्ग पर एक बोलेरो पिकअप वाहन सड़क से नीचे पहाडी में गिरी है।
उक्त सूचना पर थाना त्यूणी पुलिस तत्काल मय बचाव/राहत सामाग्री रस्सी आदि उपकरणों के घटनास्थल के पास पहुंचे तो एक बोलेरो पिकअप UK07CB-7737 जो आराकोट उत्तरकाशी से सेब लेकर विकासनगर जा रही थी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे पहाड़ी में खाई में गिर रखी है।
वाहन चालक नरेश चौहान पुत्र सरदार सिंह चौहान निवासी जागटा थाना मोरी उत्तरकाशी ने बताया कि वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण उसके द्वारा वाहन से छलांग मारकर अपने को बचाया गया। वाहन में अन्य कोई व्यक्ति सवार नहीं था घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई। वाहन जो सड़क से नीचे खेत पर गिरा है निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।