आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की, इंडियन आर्मी को दिया स्पेशल ट्रिब्यूट
नई दिल्ली: IPL 2022 का आगाज इस शनिवार को होगा। सीजन ओपनर में पिछले साल की दो फाइनिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच टक्कर होगी। इस मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी। सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर किया है। इसमें रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और आखिर में टीम के कप्तान धोनी टीम की नई जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स अपनी नई जर्सी लॉन्च करने वाली आखिरी टीम रही। इससे एक दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपनी जर्सी लॉन्च की थी।
Unveiling with Yellove! 💛
Here’s a 👀 at our new threads in partnership with @TVSEurogrip! 🥳#TATAIPL #WhistlePodu 🦁 pic.twitter.com/pWioHTJ1vd— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2022
आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने जो जर्सी लॉन्च की है। वो पिछले सीजन में पहनी गई जर्सी जैसी ही है। डिजाइन और रंग में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। जर्सी के कंधे पर अलग से एक पैटर्न बना हुआ है। जर्सी के सामने वाले हिस्से पर पुराने अंदाज में ही शेर का प्रिंट है। वीडियो के आखिर में महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर-7 को बिल्कुल नए अवतार में दिखाया गया है।