मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में UPCL, UJVNL और PITCUL की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में UPCL, UJVNL और PITCUL की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं के प्रारंभ होने से बेहतर विद्युत आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा जोकि समृद्ध उत्तराखंड के लक्ष्य की प्राप्ति में मददगार साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरत पड़ने पर ही बिजली की रोस्टिंग की जाए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी भी उपस्थित रहे।