मनोरंजन

देवरा का दूसरा गाना ‘धीरे धीरे’ हुआ रिलीज

जाह्नवी कपूर की इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दोनों ही पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई। पहली फिल्म उनकी राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को सिनेमाघरों में आई थी। वहीं दूसरी मूवी ‘उलझ’ हाल ही में रिलीज हुई है।

चार दिन में ही ये फिल्म पर्दे पर कमाई के मामले में थम सी गई है। ऐसे में एक्ट्रेस की नैया पार उनकी आने वाली मूवी ‘देवरा’ ही लगाती नजर आ रही हैं, जिसके अब तक दो गाने रिलीज हो चुके हैं। सोमवार को देवरा का दूसरा गाना धीरे धीरे रिलीज हुआ।

धीरे धीरे गाना हुआ रिलीज 

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी की फिल्म आने वाली फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’  का नया और दूसरा गाना ‘धीरे-धीरे’ रिलीज हो चुका है।  इस गाने में  एनटीआर और जाह्नवी कपूर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। फैंस इस जोड़ी के रोमांटिक अंदाज पर फैंस फिदा हो गए हैं।

चार भाषा में रिलीज हुआ गाना

बता दें कि, ये गाना हिंदी के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया गया है। इस गाने के हिंदी वर्जन में सिंगर शिल्पा राव और अनिरुद्ध ने अपनी आवाज दी है।

इस रिलीज होदी फिल्म

जाह्नवी कपूर ‘देवरा’ से साउथ इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में जाह्नवी और एनटीआर के अलावा श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, सैफ अली खान और शाइन टॉम चाको भी नजर आएंगे। ये मूवी 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी। बता दे, इस बार फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव हुआ है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो देवरा के अलावा उनके पास और भी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *