उत्तराखंड

पर्वतीय क्षेत्रो में बर्फबारी से कई रास्ते बंद,सड़क खोलने के कार्य जारी

रुद्रप्रयाग:- वर्तमान समय में जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में निरन्तर बर्फवारी हो रही है। हालांकि जनपद से सम्बन्धित दोनों मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग पूर्ण रूप से आवागमन हेतु खुले हुए हैं, परन्तु कुछ स्थानों पर लिंक मार्ग बर्फवारी के कारण बन्द चल रहे हैं, जिन्हें खोलने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं द्वारा आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं। कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थित त्रियुगीनारायण तक पहुंचने वाला मार्ग त्रियुगीनारायण से तकरीबन 04 किमी पीछे तक बर्फवारी के कारण बाधित चल रहा है।

स्थानीय लोगों के सहयोग, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था की जेसीबी की मदद से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा मार्ग को खोले जाने के प्रयास निरन्तर जारी हैं। वर्तमान समय में शादी ब्याह के लग्न के दृष्टिगत शादी ब्याह में आये हुए वाहनों को भारी बर्फवारी के बीच सड़क मार्ग में जहां तक पहुंचना सभ्भव हो पाया था, वहां तक पहुंचने में स्थानीय लोगो व पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया है।

इसी प्रकार से थाना ऊखीमठ क्षेत्रान्तर्गत स्थित दुग्गलविट्टा, चोपता होते हुए मण्डल, गोपेश्वर तक जाने वाला मार्ग भी मक्कू बैण्ड से आगे बर्फवारी के कारण बाधित चल रहा है। हालांकि इन मार्गों पर आजकल आवाजाही कम ही रहती है, फिर भी इन मार्गों को खोलने के प्रयास सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *