हरिद्वार पुलिस के खौफ से, सरेंडर हो रहे इनामी अपराधी, डकैती के मामले में इनामी पोलार्ड का कोर्ट में सरेंडर
हरिद्वार:- दिनांक 08/06/2022 को शिवालिक नगर स्थित सुनार की दुकान मे डकैती के संबंध में कोतवाली रानीपुर में मु०अ०सं० 290/2022 धारा 395,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। जिसमें 06 अभियुक्तों को पूर्व में ही डकैती में लुटे गए माल समेत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था एवं एक (अंतिम) अभियुक्त दीपक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजेन्द्र निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ०प्र० उक्त डकैती में वांछित था।
जिसकी तलाश में कई बार दबिश देने पर भी न मिलने एवं लगातार फरार चल रहे उक्त अभियुक्त पर ₹ 25000 का इनाम घोषित किया गया था।
दिनांक 25/11/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के जनपद के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने के कड़े दिशानिर्देशों के तहत ईनामी अभियुक्त दीपक उर्फ पोलार्ड पुत्र राजेन्द्र निवासी हरिनगर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर के घर पर दबिश दी गयी, अभियुक्त मौजूद नहीं मिला।
जिस पर अभियुक्त के घर पर ₹ 25000 के ईनाम के आदेश को चस्पा किया गया एवं घोषित इनाम का प्रचार-प्रसार करवाया गया। जिससे भयभीत होकर अभियुक्त दीपक उर्फ पोलार्ड द्वारा माननीय न्यायालय में दिनांक 28/11/22 को आत्मसमर्पण किया गया है।