हरिद्वार – लक्सर में एक युवक की गोली मारकर की हत्या

हरिद्वार – लक्सर में एक युवक की गोली मारकर की हत्या

हरिद्वार:- लक्सर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां युवक को गोली मार दी गयी थी । गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई है| पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें की क्षेत्र के हबीबपुर कुड़ी गांव का रहने वाला 30 वर्षीय आनंद पुत्र रोंढा हाल ही में लक्सर के केशव नगर मोहल्ले में रह रहा था।

आनंद अपने घर से बाजार जाने के लिए शाम को निकला था और उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया। कुछ लोगो ने उसको गंभीर घायल अवस्था में केहड़ा गांव के पास पड़ा देखा था। जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दें दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत ही उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया| मृतक आनन्द के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। लक्सर सी ओ बी एस चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही हैं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है जो भी इस घटना में दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *