अन्य राज्यक्राइमराष्ट्रीय

आतंकवाद के खिलाफ हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली, हथियार समेत चार संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार

करनाल:- आतंकवाद के खिलाफ हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहै है कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आतंकियों के पास से बरामद हथियारों में गोलियां और बारूद के कंटेनर शामिल हैं।

आड सुबह चार बजे के करीब बसताड़ा टोल प्लाजा के पास से चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि ये सभी पंजाब से दिल्ली की तरफ जा रहे थे।

साथ ही चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से है। इनको पकड़ने के लिए खुफिया विभाग, पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। संदिग्धों की कार की तलाशी रोबोट की मदद से ली गई। उसमें ज्यादा विस्फोटक होने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *