खेल

IND vs SL: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करते हुए लंकाई टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए।

241 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया। मुकाबले में 2 रन बनाते ही रोहित ने इतिहास रच दिया। इतना ही नहीं राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ वह वनडे में चौथे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं।

द्रविड़ को पीछे छोड़ा

  • रोहित शर्मा आज अपने करियर का 264वां वनडे मैच खेल रहे हैं।
  • वनडे की 256 पारियों में उन्‍होंने करीब 50 की औसत और 92 की स्‍ट्राइक रेट से 10769* रन बनाए हैं।
  • वह वनडे में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा है।
  • उनसे पहले द्रविड़ ने अपने करियर में 340 वनडे खेले थे।
  • इस दौरान 314 पारियों में पूर्व भारतीय कोच ने 39.15 की औसत और 71.18 की स्‍ट्राइक रेट से 10768 रन बनाए थे।

वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर: 18426 रन

विराट कोहली: 13872 रन

सौरव गांगुली: 11221 रन

रोहित शर्मा: 10769* रन

राहुल द्रविड़: 10768 रन

पहले वनडे में ठोका था अर्धशतक

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद वापसी कर रहे हैं। सीरीज के पहले वनडे में भारतीय कप्‍तानी ने तूफानी पारी खेली थी। उन्‍होंने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। हिटमैन ने 123.4 की स्‍ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 58 रन जड़े थे। इस दौरान उनके बल्‍ले से 7 चौके और 3 छक्‍के निकले थे। डुनिथ वेललेज ने उन्‍हें LBW आउट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *