खेल

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी पराजय, जडेजा का फूटा गुस्सा दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। चेन्नई की लीग के 15वें सीजन में तीन मैचों में यह लगातार तीसरी हार थी। 11वें मैच में सीएसके को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लीग के शुरू होने के बाद ये सीएसके की लगातार तीसरी हार है। आईपीएल के किसी भी सीजन में सीएसके ने कभी इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया है। कप्तान रवींद्र जडेजा की टीम हर मौके पर फ्लॉप रही है।

 टीम को रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 54 रनों की एक और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 180 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में चेन्नई की टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गई। इस मैच की हार के बाद जडेजा खुद बेहद नाराज हैं और उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान भी दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग मैच में पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम को मजबूत वापसी करनी होगी। लियाम लिविंगस्टोन के ऑलराउंड प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को हराया। यह सीएसके की लगातार तीसरी पराजय थी। सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने 54 रन से मिली हार के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में काफी विकेट गंवा दिए थे और हम लय हासिल नहीं कर सके। हमें मजबूत वापसी करनी होगी।’

पिछले चरण के सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ अभी तक बल्लेबाजी में योगदान नहीं कर पाए हैं, इस पर जडेजा ने कहा, ‘हमें गायकवाड़ का मनोबल बढ़ाना होगा, हम सभी जानते हैं कि वह काफी अच्छा खिलाड़ी है। मुझे भरोसा है कि वह अच्छा करेगा।’ शिवम दूबे ने फिर अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन टीम को जीत के करीब नहीं पहुंचा सके। जडेजा ने कहा, ‘दूबे अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और मुझे लगता है कि उसे सकारात्मक रखना अहम होगा। हम अपना सर्वश्रेष्ठ कर मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे।’

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा, ‘हमें लगा कि स्कोर में पांच-सात रन कम रह गए थे, हालांकि 180 रन का पीछा करना आसान नहीं था। हमने नई गेंद से जैसी गेंदबाजी की, उससे मैं खुश हूं।’ लियाम लिविंगस्टोन ने 60 रन की पारी खेलने के बाद गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए जिससे वह मैन आफ द मैच बने। अग्रवाल ने कहा, ‘मैंने लिविंगस्टोन को कुछ नहीं कहा। जब वह बल्लेबाजी करता है तो हर कोई देखता रहता है।’

वैभव अरोड़ा ने भी जितेश शर्मा की तरह अच्छा डेब्यू किया और दो विकेट झटके। अग्रवाल ने कहा, ‘वह हमारे साथ दो साल है, हमने उसकी प्रतिभा देखी। जितेश शर्मा की बात है तो अनिल भाई ने उसे मुंबई इंडियंस में देखा था। उसने अच्छा प्रदर्शन किया, वह शानदार विकेटकीपर है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *