पत्रकार योगेश डिमरी के साथ होगा न्याय, आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – मुख्यमंत्री धामी
देहरादून:- भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता रवीन्द्र जुगरान ने ऋषिकेश के पत्रकार योगेश डिमरी के साथ हुई बर्बरता के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता की। रवीन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की पुलिस की उपस्थिति में पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला हुआ और उनका उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। रवीन्द्र जुगरान ने मुख्यमंत्री से मांग की जिन पुलिस कर्मियों की उपस्थिती में वारदात हुई उन्हे बर्खास्त किया जाय ऋषिकेश कोतवाल का स्थानांतरण किया जाय योगेश डिमरी पर दायर मुकदमे वापस लिये जायें और अपराघियों के विरुद्ध आईपीसी की सुसंगत धाराओं में सख्त कानूनी कार्यवाही की जाय।
मुख्यमंत्री ने रवीन्द्र जुगरान को आश्वस्त किया की पत्रकार योगेश डिमरी के साथ न्याय होगा और अपराधियों के साथ कानून के अनुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद देहरादून के पुलिस कप्तान को इस संबंध में सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।