केदारनाथ में बचाव अभियान के पांचवें दिन एक हजार से अधिक लोगों का किया रेस्क्यू
केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर बीते सोमवार बचाव अभियान के पांचवें दिन रेस्क्यू पूरे दिन भर जारी रहा। इस दौरान कुल एक हजार पांच लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। लोगों को केदारनाथ धाम से लिंचोली के लिए रवाना किया गया, जहां से उन्हें हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। वहीं लिंचोली से रामबाड़ा क्षेत्र तक सर्च अभियान पूरा किया जा चुका है, जिसमें अब तक किसी व्यक्ति के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।
सूचना के मुताबिक, बचाव अभियान के पांचवें दिन में हैली की मदद से पांच सौ उन्नीस यात्रियों का रेस्क्यू किया गया। साथ ही 584 यात्रियों का पैदल रेस्क्यू हुआ। इसी बीच गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हजार से अधिक यात्रियों का रेस्क्यू किया गया। अब कुल 11573 लोगों का रेस्क्यू हो चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि आज यानी मंगलवार को रेस्क्यू पूरा हो जाएगा और उसके बाद अब पैदल ट्रेक और सड़क ट्रीटमेंट का कार्य तेजी से किया जाएगा।
वहीं गढ़वाल कमिश्नर ने बताया कि पूरी छानबीन चल रही है। सर्च अभियान भी लगातार जारी है। अभी तक किसी भी व्यक्ति के लापता होने की पुष्टि नहीं हुई है।