नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली बडी सफलता, सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी की घटना में 05 महिला अभियुक्त गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी पुलिस को मिली बडी सफलता, सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी की घटना में 05 महिला अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून:- वादी निकेत वैश्य पुत्र स्वर्गीय श्री प्रवीण कुमार निवासी मकान नंबर 65 विष्णु विहार, हरिद्वार बाईपास रोड दे0दून ने थाना नेहरू कॉलोनी में आकर लिखित सूचना दी कि मेरी हरिद्वार बाईपास रोड रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान से दिनांक 20-08-2022 को रात्रि के समय अज्ञात चोरों द्वारा सेनेटरी का सामान चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला गिरोह का खुलासा किया है और सैनिटरी शॉप से चुराया गया सारा माल बरामद कर लिया गया है। बरामद माल की कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार बताई गई है।

पूछताछ का विवरण:-
पूछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम सभी महिलाएं कांवली रोड व उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं तथा एक दूसरे को भली भांति जानती हैं, हम सभी कूडा बीनने का काम करती हैं तथा सुबह-सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कूडा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रैकी करते हुए उनके बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती हैं। हमारे द्वारा ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लालच में आकर हरिद्वार बायपास रोड रिस्पिना फ्लाईओवर के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा चोरी किये गये सामान को हमारे द्वारा वहीं पास में ही झाडियों में छुपाकर रख दिया गया था। जिसे आज हम निकालकर कबाडियों को बेचने के लिये जा रहे थे तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- पूजा पत्नी दशरथ सहानी निवासी कांवली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष
2- फूल कुमारी पुत्री दुखन साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष
3- शांति देवी पत्नी गन्नौर साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 40 वर्ष
4- मीना देवी पत्नी छुट्टीसाहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 23 वर्ष
5- गुड़िया पत्नी शिवनाम साहनी निवासिनी कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 19 वर्ष।

बरामद माल का विवरण:-

1- बेसन डायवर्ट- 7,
2- टेप कैप- 220,
3- सिंक मिक्सर स्वान नेक- 44,
4- वेशन मिक्सर- 7,
5- सांवर- 11
6- वॉल मिक्सर- 8,
7- बाटका ट्रैप- 2,
8- सावर आर्म्स- 11,
9- स्काउट- 6
10- वॉल हंग के नट बोल्ट- 2 बॉक्स
11- एंगल कॉक सुप्रीम- 51,
12- एंगल कॉक ओजो- 28,
13- पिलर कॉक सुप्रीम- 7,
14- टू इन वन नलके- 1
15- ड्राइवरेटर बाथ- 3 बॉक्स जैगुआर
16- टैप निप्पल- 31

नोट: बरामद सामान की कुल कीमत लगभग ₹ 2,50,000/-(02 लाख पचास हजार रू0) है।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *