स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम द्वारा 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियां के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहारादून:- उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु *नशा मुक्त भारत अभियान* के तहत आज दिनांक 11-05-2022 को थाना रायपुर क्षेत्र से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में ’देहरादून जिले में नियुक्त ए0डी0टी0एफ टीम द्वारा थाना रायपुर देहरादून क्षेत्र मे ए0टी0एस0 काॅलोनी पर पर स्थित घर में छापा मारकर अभियुक्त लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए बरामद करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है तथा वह धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त
1= लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती पता ए0टी0एस0 काॅलोनी थाना रायपुर देहरादून

बरामदगी का विवरण
742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीम
निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई
उप निरीक्षक विकास रावत
म0उप0 रोशनी रावत
चिरंजीत सिंह
जय सिंहका प्रदीप जुयाल

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *