उत्तराखंडक्राइम

नैनीताल में पुलिस का तस्करों पर बड़ा अभियान

नैनीताल:- पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशा दूर करने व जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेत्त्व में व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 05-12-2022 की रात्रि को चैकिंग के दौरान एक अल्टो वाहन सं0 Uk-TB-2098 में अवैध स्मैक को पिता एवं पुत्र के द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से 30 मीटर आगे थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल मे गिरफ्तार किया गया।

कार्यप्रणालीः-
अभियुक्त द्वारा स्मैक को बाहर से लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर घरेलू  उत्पादों के साथ चोरी छिपे लोगों को बेच रहा था। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है।

कार्यवाहीः-
अभियुक्त को जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु0 एफआईआर न0 405/22 धारा-8/21/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- अभियुक्त शाकिर हुसैन उर्फ बबलू पुत्र नजाकत हुसैन नि0 ला0 न0 18 वार्ड न0 20 थाना वनभूलपुरा उम्र 46 वर्ष के कब्जे से 62.80 ग्राम स्मैक
2- अभियुक्त साहिब पुत्र शाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष नि0 उपरोक्त के कब्जे से 40.34 ग्राम
बरामदगी का विवरणः- अभियुक्त के कब्जे से कुल स्मैक 103.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

अभियुक्त शाकिर हुसैन का आपराधिक इतिहासः-
1. FIR NO -240/21 8/21 NDPS Act कोतवाली हल्द्वानी
2. FIR NO. -394/218/21 NDPS Act
3. FIR No 28/2021 धारा = गुण्डा नियन्त्रण अधि0

पंकज भट्ट, SSP नैनीताल महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000/- रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।दिनांक 1.1.2022 से 05.12.2022 तक एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्यवाही का विवरण

1 चरस- 25 अभियोग में 27 अभियुक्तों के कब्जे से कुल 21 किलो 952 ग्राम बरामद।

2 हैरोईन- 01 अभियोग में 01 अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम बरामद

3 स्मैक- 109 अभियोग में 134 अभियुक्तों के कब्जे से 4 किलो 774 ग्राम 485 मिग्रा बरामद

4 गाँजा- 10 अभियोग में 13 अभियुक्तों के कब्जे से 128 किलो 800 ग्राम बरामद।

6 नशीले ईंजेक्शन- 26 अभियोग में 39 अभियुक्तों के कब्जे से 3365 बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *