प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित देश बनाने का विचार दिया है: अनुराग सिंह ठाकुर
पुणे:- लोकसभा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का जो विचार प्रस्तुत किया है, वह देश को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकालने का मार्ग प्रशस्त करेगा। अनुराग सिंह ठाकुर पुणे के कोथरुड स्थित एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में ‘विकसित भारत एंबेसडर – युवा कनेक्ट’ पहल के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस पहल के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों में छात्रों को विकसित भारत के निर्माण में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान, मायर्स एमआईटी संस्थान के ट्रस्टी राहुल कराड, एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर.एम. चिटनिस, राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियन जिनेश नानल और विकसित भारत की युवा राजदूत कृतिका भंडारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शुरुआत में केंद्र सरकार की पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत संस्थान परिसर में पौधारोपण किया गया, जिसके बाद अनुराग ठाकुर ने संत ज्ञानेश्वर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कुलपति डॉ. आर.एम. चिटनिस ने स्वागत भाषण में गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया। इसके बाद कृतिका भंडारी ने छात्रों को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित ‘माय भारत’ पोर्टल की जानकारी दी और उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण करने का आग्रह किया। राष्ट्रीय स्केटिंग चैंपियन जिनेश नानल ने अपनी खेल यात्रा के अनुभव छात्रों के साथ साझा किए, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिली।