उत्तराखंड

हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाना नए साल की पहली प्राथमिकता

हरिद्वार: नए साल के आगाज के साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने हर पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने को अपनी प्राथमिकता बताया। पुलिस का रिस्पॉस टाइब बेहतर हो इसके लिए वे बेहतर प्रयास करेंगे। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ को लेकर एसएसपी बोले कि आमजन को भी जागरुक होने की आवश्यकता है। तभी साइबर क्राइम में शामिल आरोपियों को झटना लगना तय है। पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर फोकस करने की बात पर बल दिया।

एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था तब बिगड़ने न देना ही उनकी प्राथमिकता में शुमार है, पुलिस का रिस्पॉस टाइम बेहतर होना चाहिए तब कानून व्यवस्था बिगड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इसके अलावा पुलिस को हर छोटे विवाद को भी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए है, जिससे की पीड़ित पक्ष को तुरंत न्याय दिल सकें। एसएसपी बोले कि यातायात व्यवस्था को लेकर आमजन को जागरूकत करने की जरुरत है, इसलिए अधीनस्थों को इसके लिए बेहतर प्रयास करने के कहा गया है। साइबर क्राइम को बड़ी चुनौती मानते हुए एसएसपी ने बताया कि साइबर क्राइम एक्सपर्ट बेहर ही शातिर होते है। वेरोज रोज नए तरीकों से वारदात को अंजाम देते है लिहाजा आमजन को पूरी तरह से सजग रहना चाहिए, तभी वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकेंगे। कहा कि नए साल में पुलिस केा अधीक जवाबदेह बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, जिसकी बकायदा मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *