दून-मसूरी में हुई बारिश, डेढ़ घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे
राजधानी देहरादून और मसूरी में दिन में कि शुरुआत रिमझिम बारिश के साथ हुई। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। वहीं पर्यटकों ने सुहावने मौसम का लुत्फ उठाया।
वहीं, आज कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका है।
डेढ़ घंटे बंद रहा गंगोत्री हाईवे
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास मलबा आने से बंद हो गया था। बीआरओ की टीम ने डेढ़ घंटे प्रयास के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।