बिहार के अगले पुलिस महानिदेशक होंगे राजविंदर सिंह भट्टी, 30 सितंबर 2025 तक होगा कार्यकाल
बिहार: अगले पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी होंगे। वह एसके सिंघल की जगह लेंगे। सिंघल का कार्यकाल 19 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। आरएस भट्टी का कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक के लिए होगा। वह 1990 बैच के आईपीएस हैं और फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। आरएस भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं।
19 दिसंबर को बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस. के. सिंघल के रिटायर होने के एक दिन पहले रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आलोक राज को नया डीजीपी माना जा रहा था, लेकिन राज्यपाल के आदेश से जारी गृह (आरक्षी) विभाग की जारी अधिसूचना से सभी चौंक गए। भट्टी के नाम की चर्चा पहले से थी, लेकिन वह एक बैच बाद के हैं और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीमा सुरक्षा बल के पूवी कमांड के अपर महानिदेशक के पद पर तैनात थे, इसलिए रविवार को डीजी (प्रशिक्षण) आलाेक राज को डीजीपी मानकर तमाम आईपीएस अधिकारी बधाइयां दे रहे थे। भट्टी शुरुआती दौर में राजधानी पटना में भी अपने काम से चर्चित रहे थे। राजविंदर सिंह भट्टी की छवि एक सख्त अधिकारी की है।