प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग रक्षाबंधन मनाने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे स्कूली बच्चें
नई दिल्ली:- रक्षाबंधन, भाई-बहन के पवित्र बंधन का त्योहार, देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्कूली बच्चों के साथ अपने आवास पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से राखी बंधवाई और उनसे बातचीत भी की। तस्वीरों में पीएम मोदी की कलाई राखियों से भरी नजर आ रही है, जिसमें एक खास राखी भी शामिल थी, जिसमें ‘मां हीरा बेन’ की तस्वीर थी। इस खास राखी को एक बच्ची ने प्रधानमंत्री की कलाई पर बांधा।
यह परंपरा हर साल की तरह इस साल भी जारी रही, जहां प्रधानमंत्री मोदी छोटे बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। इस पवित्र बंधन को मनाते हुए पीएम मोदी और बच्चे काफी खुश नजर आए।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित यह त्योहार, सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। मैं चाहूंगा कि इस पर्व के दिन सभी देशवासी हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।”
रक्षाबंधन के इस विशेष दिन पर बहनें नए कपड़े पहनकर अपने भाई को राखी बांधती हैं, तिलक लगाकर आरती उतारती हैं, और भाई अपनी बहन को उपहार देते हुए उनकी सुरक्षा का वचन देते हैं।