देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी को किया निलंबित
देहरादून:- हत्या के प्रयास एवं मारपीट जैसी संगीन धाराओं के एक मामले में चौकी प्रभारी द्वारा लापरवाही बरतने एवं आरोपियों को गिरफ्तार न करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व भी एसएसपी देहरादून द्वारा लापरवाही के मामलों में चौकी प्रभारी ओवर थाना प्रभारियों को निलंबित या फिर लाइन हाजिर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में अब 302 की धारा भी सम्मिलित कर ली गई है।
देहरादून पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25-11-2022 को कोतवाली नगर देहरादून पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 557/2022 धारा 307/323/504,506 भादवि कि *विवेचना में उ0नि0 प्रवीण सैनी चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा विवेचना में लापरवाही करने व अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी ना करने के गम्भीर आरोप में आज दिनांक 03-12-2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षक प्रवीण सैनी को निलंबित