केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक की नियुक्ति का किया ऐलान
नई दिल्ली:- केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक की नियुक्ति का ऐलान किया। एक सरकारी बयान में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशक के पद पर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।
राहुल नवीन की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी। राहुल नवीन, जो 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं, ने पिछले साल सितंबर में संजय कुमार मिश्रा की जगह ईडी के कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार संभाला था।