उत्तराखंडराजनीति

आम आदमी पार्टी से यमकेश्वर विधानसभा में पैराशूट प्रत्याशी उतारने से पूरी विधानसभा की समस्त पार्टी कार्यकारणी ने दिया इस्तीफा

यमकेश्वर:- नामांकन के अंतिम दिन से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने अपना प्रत्याशी अविरल बिष्ट को नामित किया। लेकिन इस प्रत्याशी के सम्बंध में अभी तक आम आदमी पार्टी के विधानसभा यमकेश्वर की कार्यकारणी को पता ही नही चला।  पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता  सुदेश भट्ट  ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी का सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य भी हूँ। जब मेरे आदर्श कर्नल कोठियाल जी ने पार्टी ज्वाइन की तभी मैं भी उनके साथ इस पार्टी में शामिल हुआ तब से दिन रात एक करके मैंने अपने परिवार की चिंता न करके पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए तन मन धन से दिन रात कार्य किया है।

महोदय आज मै बेहद निराश व हृदप्रभ हूँ कि जिस प्रत्याशी को पार्टी ने यमकेशवर से घोषित किया वह कौन है, कितने समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है पूरा यमकेशवर अंजान है। मैंने भी पार्टी के विभिन्न कार्यकर्मों में इसे कहीं भी नहीं देखा और जहां तक मैं समझ सकता हूँ यह व्यक्ति पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है पार्टी की एसी क्या मजबूरी थी कि प्रत्याशी के रूप में पार्टी को पैराशूट से यहाँ पर प्रत्याशी लाना पड़ा जबकि महोदय मैंने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी एवं वर्तमान मे दायित्वधारी जैसे कढ़ावर एवं जमीनी नेता को तोड़कर आम आदमी पार्टी से जोड़ा साथ ही उनकी छवी तथा लोकप्रियता को देखकर उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने की बात की थी जिसे पार्टी के सहप्रभारी राजीव चौधरी जी ने मेरे माध्यम से आप नेता समीर रतुड़ी जी के समक्ष मीटिंग करके महावीर कुकरेती जी को प्रत्याशी बनाने की सहमति प्रदान की थी महोदय राजीव चौधरी जी ने मुझे पूरे कागजों के साथ चुनाव चिन्ह लेने के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया मैं कुकरेती जी एवं प्रस्तावकों के साथ जैसे ही पार्टी कार्यालय पहुंचा तभी मुझे पता मैं चला कि पार्टी द्वारा एक गुमनाम चेहरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसका यमकेशवर मे जनाधार नहीं है को सुनकर मैं बहुत आहत हुआ व साथ ही आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची है

मैं पार्टी के इस उपेक्षापूर्ण रवेए से बेहद दुखी हूँ क्योंकि पूरे कोविड काल में जिस लगन निष्ठा के साथ मैंने अपने क्षेत्र में कार्य किया व आम आदमी पार्टी का नाम घर-घर पहुंचा था उस पार्टी के द्वारा इतनी घोर बेइज्जती को सहना हम जैसे सरल व निष्ठावान कार्यकरता के बस में नहीं है। अतः मैं अपनी पूरी टीम के साथ आज ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *