राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
टिहरी:- आज राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर नैनबाग पुलिस चौकी के उप निरीक्षक श्री तेज सिंह रावत, हेड कांस्टेबल मेराज आलम, व हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार उपस्थित रहे।
सुभाष कुमार जी ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने भी सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संदीप कुमार जी ने भी इससे संबंधित विचार रखें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्र – छात्राओं को न केवल विभिन्न प्रकार की जानकारी दी बल्कि अपना आशीर्वचन भी दिया| इस अवसर पर हेड कांस्टेबल सुभाष कुमार ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अनुसेवक अनिल सिंह नेगी, छात्र नेता और अर्जुन सिंह कंटूरा एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।