उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

डीजीपी के नाम का भय दिखाकर ठगे 10 लाख रुपए

देहरादून:- दिनांक 06/02/23 को सतीश कुमार पुत्र श्री अनन्तराम, निवासी- ग्राम ढकरानी, विकासनगर, देहरादून ने अपने सहयोगी संजय सिह कटारिया के द्वारा कोतवाली विकासनगर पर आकर शिकायत दी जिसमें कहा गया है कि दौलत सिह कुंवर पुत्र भूपाल सिह निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून, शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून के द्वारा वादी व इसके साथी को DGP UTTARAKHAND एंव पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो के नाम पर डरा धमका कर डोनेशन के नाम पर रुपये ऐठने एंव उपरोक्त अपराध मे आजीवन कारवास का भय दिखाकर अलग अलग तिथियो मे मिली भगत कर 10 लाख रुपये की धनराशी हड़प ली है।

वादी व उसके साथी द्वारा रुपये वापस मांगने पर गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे दाखिल किया जिस सम्बन्ध मे कोतवाली विकासनगर पर धारा 420/389/504/506/120बी भादवि पंजीकृत किया गया । अभि0 दौलत सिह कुंवर उपरोक्त को दिनांक 07.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया मा0न्याया0 से अभि0 दौलत कुंवर को न्यायिक अभिरक्षा मे जिलाकारागार सुद्धोवाला दाखिल किया गया । व अभि0शिवम पुत्र दोलत कुंवर निवासी उपरोक्त वांछित चल रहा था ।

दिनांक 07.02.2023 को वांछित अभि0 शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी केसरी बिहार वार्ड न011 थाना विकासनगर देहरादून को उक्त अपराध मे गिरफ्तार किया गया.

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
शिवम पुत्र दौलत सिह कुंवर निवासी ग्राम बिजनु पो0बरौथा तहसिल चकराता जनपद देहरादून हाल पता केसरी बिहार वार्ड न011थाना विकासनगर देहरादून उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी-
12000/- रुपये
घटना मे प्रयुक्त एक आल्टोकार न0 UP 32 BY-4837
थाना प्रेमनगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 173/2021 धारा 420/467/468/471/409/120बी भादवि से सम्बन्धित दस्तावेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *