उत्तराखंड

विगत 24 घंटो मे एस.डी.आर.एफ. (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण

विगत 24 घंटो मे एस.डी.आर.एफ. द्वारा किया गया रेस्क्यू कार्य।

  1.  एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार ग्वाड़ गाँव में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कल टीम द्वारा एक शव बरामद किया गया था व आज सर्चिंग जारी है।
  2.  एसडीआरएफ टीम द्वारा दिनाँक 20 अगस्त 2022 से लगातार सरखेत क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
  3. आज टीम द्वारा सरखेत से तीन शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शेष की सर्चिंग जारी है (शवों की पहचान निम्नानुसार हुई है।
    श्री राजेंद्र सिंह राणा पुत्र श्री रणजीत सिंह राणा आयु 40 वर्ष, निवासी जैंदवाडी टिहरी गढवाल
     श्री सुरेंद्र सिंह  पुत्र श्री बीर सिंह आयु 45 वर्ष निवासी टिहरी गढ़वाल
     विशाल पुत्र श्री रमेश आयु 15 वर्ष निवासी भैंसवाडा)
  4. एसडीआरएफ डॉग स्क्वाड टीम द्वारा मालदेवता क्षेत्र व सौडा सरुली में पुनः सर्चिंग की गई। सर्चिंग रिपोर्ट शून्य रही।
  5. एसडीआरएफ फ्लड रेस्क्यू टीम द्वारा सौडा सरुली क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही है।
  6. जनपद चमोली पोस्ट बद्रीनाथ द्वारा श्री बद्रीनाथ मंदिर के पीछे पहाड़ी से गिरकर घायल हुए एक व्यक्ति को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया।
  7. जनपद टिहरी गढ़वाल में बादल फटने की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट घनसाली द्वारा चिरबटिया  व थार्थी क्षेत्र में सर्चिंग की गई। कोई जनहानि नही हुई है।
  8. जनपद हरिद्वार में एसडीआरएफ द्वारा सुल्तानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति के नदी में बहने की सूचना पर सर्चिंग की गई।

एनडीआरएफ द्वारा किये गए रेस्क्यू कार्य का विवरण-  

  1.  भैंसवाड़ा जिला देहरादून में लापता व्यक्तियों की खोजबीन सहायक सेनानी प्रवीण कुमार ओझा एन0डी0आर0एफ0 के द्वारा किया जा रहा है।
  2. जनपद देहरादून के रायपुर -थानो मोटर मार्ग पर दो लापता व्यक्तियों की खोज का कार्य गतिमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *