चिन्यालीसौड़ में हुआ एक निःशुल्क स्वस्थ कैम्प का आयोजन किया गया
उत्तरकाशी: आज दिनाँक 10/04/2022को भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ विजय बडोनी जी व डॉ0 सत्येंद्र बिष्ट के द्वारा चिन्यालीसौड़ में एक निःशुल्क स्वस्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें देहरादून के गंगोत्री चिल्ड्रन हॉस्पिटल के चाइल्ड स्पेसलिस्ट डॉ0 श्रुती बोहरा व डॉ0 के0एस0 बोहरा के द्वारा कैम्प में आए बच्चो का परीक्षण कर उपचार किया आज के कैम्प में 50 बच्चों का उपचार किया गया।
इस अवसर पर यमुनोत्री विधानसभा के विधायक प्रत्यासी मनोज कोहली ,नागणी हिटारा की प्रधान शशबाला जोशी ,भाजपा मण्डल चिन्यालीसौड़ की मण्डल उपाध्यक्ष संगीता सेमवाल ,युवा सामजिक कार्यकर्ता राजन महन्त जी व अंकित पंत जी उपस्थित रहे।मण्डल अध्यक्ष विजय बडोनी जी ने कहा कि अब समय समय पर ऐसे कैम्प लगवाए जाएंगे जिसमे क्षेत्रवासियों को देहरादून के विशेषज्ञ डॉ0 द्वारा उपचार किया जयेगा।