कार्रवाई: नेट परीक्षा में नकल कराने के आरोपी शिक्षक निलंबित
16 सितंबर को संपन्न हुई नेट परीक्षा में नकल कराने के आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए थे।
आगरा में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) 16 सितंबर को हुई थी। जिसमें सहायक अध्यापक उत्तर माध्यमिक विद्यालय सैंया को खंड विकास अधिकारी सैंया विजय अग्रवाल ने ब्लैक बोर्ड पर नकल कराते हुए पाया।
शिक्षक से जब इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौंड ने उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रकरण की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी कृष्ण गोपाल तिवारी को सौंपी गई है।