श्रीनगर गढ़वाल कैमिस्ट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने अजय काला, सर्वसम्मति से हुआ नई कार्यकारिणी का चुनाव
श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जनपद के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में श्रीनगर गढ़वाल केमिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल देवलोक श्रीनगर में संपन्न हुई। गुरूवार 13 जुलाई को हुई इस अहम बैठक में श्रीनगर गढ़वाल केमिस्ट एसोसिएशन के बीते सालभर के कार्यकाल व कार्यों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नई कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ। श्रीनगर गढ़वाल केमिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें अजय काला को अध्यक्ष, अनिल डौंडियाल को उपाध्यक्ष, सौरभ पांडे को सचिव, मनीष भट्ट को सहसचिव व दिनेश चौहान को कोषाध्यक्ष चुना गया।
देवलोक होटल में हुई महत्वपूर्ण बैठक में पुरानी कार्यकारिणी ने अपना सालभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसमें लगभग 24 लाख रुपये की बचत की पासबुक नई कार्यकारिणी को सौंपी गई। नए अध्यक्ष अजय काला ने सभी सदस्यों का धन्यबाद अदा करते हुए आगे की रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष अजय काला ने कहा उनका प्रयास रहेगा कि श्रीनगर गढ़वाल केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों के हितों को लेकर बेहत्तर प्रयास किये जायें। वह सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। श्रीनगर गढ़वाल केमिस्ट एसोसिएशन स्वास्थ्य के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा में मद्द करने का प्रयास करेगा।