राजकीय महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग कार्यशाला का आयोजन, एन्टी रैगिंग से संबंधित यूजीसी की गाइडलाइन्स के बारे में स्टूडेंट्स को बताया
नई टिहरी:- राजकीय महाविद्यालय की एन्टी रैगिंग सेल की पहल पर एन्टी रैगिंग सप्ताह के प्रथम दिवस पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने एन्टी रैगिंग रिड्रेससल क्यूआर कोड लांच किया । एवं एन्टी रैगिंग डिजिटल सिग्नेचर कैंपेन की भी शुरुआत की गई। इस अवसर पर एक एन्टी रैगिंग कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमे सभी उपस्थित छात्रों को एन्टी रैगिंग से संबंधित यूजीसी की गाइडलाइन्स के बारे में अवगत करवाया गया, साथ ही एन्टी रैगिंग की शपथ भी दिलवाई गई । उक्त अवसर पर प्राचार्य महोदया ने आवाहन किया कि महाविद्यालय प्रशासन नई टिहरी महाविद्यालय परिसर को रैगिंग मुक्त बनाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर एन्टी रैगिंग कॉमेट के नोडल अधिकारी डॉक्टर संदीप बहुगुणा ने सूचित किया कि महाविद्यालय में एन्टी रैगिंग अवेरनेस अभियान पूरे सप्ताह छात्रों के मध्य चलाया जाएगा एवं एन्टी रैगिंग से जुड़ी हुए बिभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इस अवसर पर, समिति के सदस्य डॉक्टर सत्येंद्र ढौंडियाल, डॉक्टर सोबन सिंह, तथा प्राध्यापक डॉक्टर जयेन्द्र सजवाण, डॉक्टर अरविंद पैन्यूली, डॉक्टर दिनेश वर्मा, डॉक्टर आरती खंडूरी, डॉक्टर पुष्पा पंवार डॉक्टर सुशील कगड़ियाल, अंकित एवं मोहन भंडारी आदि उपस्थित रहे।