उत्तराखंड

फ्लाईओवर से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर घायल

देहरादून:- राजधानी देहरादून में आज सुबह फ्लाईओवर से बाइक टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सीसीआर कंट्रोल रूम एवं 108 के माध्यम से समय 6:15Am पर सूचना प्राप्त हुई की बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक्सीडेंट हो गया है.
प्राप्त सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार द्वारा मौके पर फोर्स रवाना किया गया मौके पर चीता कर्म गणों द्वारा बाइक सवार दो व्यक्ति जो बल्लूपुर से जीएमएस रोड की तरफ M/C TVs अपाचे बिना नंबर वाहन से जा रहे थे तेज गति होने के कारण फ्लाईओवर के रेलिंग से टकरा गए जिन्हें गंभीर चोट आई.

घायलों को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया जहां से मोटरसाइकिल सवार विजय सेमवाल पुत्र राजेंद्र प्रसाद सेमवाल निवासी अपर बद्रीश कॉलोनी लेन न० 02 धर्मपुर डांडा उम्र 26 वर्ष को मृत घोषित किया गया एवं समीर पुत्र कीरत हाल पता S.R टावर कॉल सेंटर बल्लूपुर मूल पता गुजरात उम्र 25 वर्ष* जो कि गंभीर रूप से घायल है को एम्स अस्पताल रेफर किया गया.
मृतक के *पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई* की जाएगी तथा घटना की विस्तृत जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *