बंटी बबली चढ़े हरिद्वार पुलिस के हत्थे, गैंग सरगना कुलदीप के खिलाफ हैं धोखाधड़ी के 04 दर्जन मुकदमें दर्ज
-
650 बीघे से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ था धोखाधड़ी का मायाजाल
-
ठगी की अनुमानित रकम 60 करोड़ रुपये के करीब
-
आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने के सपने दिखाकर लेते थे एडवांस लेकिन नहीं हो पाती थी रजिस्ट्री
-
कुलदीप के हर बुरे कर्म की सच्ची साथी महिला अभियुक्ता भी है 09 मुकदमों में आरोपी
-
गैंगलीडर कुलदीप दिल्ली यूनिवर्सिटी का है बीए ऑनर्स
-
धोखाधड़ी में पहले भी जा चुका है जेल, 10 महीने बाद हाईकोर्ट से मिली थी बेल
-
ऑक्टागन बिल्डर का मालिक कुलदीप नन्दराजोग ने दो आलिशान पॉश कालोनी “संतूर सिटी व हर हर गंगे” बसाने का उत्तर भारत के कई राज्यों की जनता को दिखाया था सुनहरा सपना
-
गिरफ्त में आए शातिर जोड़े को न्यायालय के सामने पेश करने की है तैयारी, गैंग के बाकी सदस्यों की हो रही है सरगर्मी से तलाश
हरिद्वार: अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई से शानदार लोकेशन पर प्लॉट खरीद कर अपना आशियाना तैयार करने की योजना बना रहे लोगों को सुहाने सपने दिखाकर ठगने संबंधित गैंग पर वार करते हुए हरिद्वार पुलिस ने गैंग लीडर और सहयोगी महिला को दबोचने में कामयाबी हासिल कर ठगी के शिकार हुए लोगों को रोशनी की किरण दिखाई है।
गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा0लि0 के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है। उक्त कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधडी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैग बना हुआ है। इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड रुपये की धोखाधडी किया जाना का पता चला है। उक्त गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गाँधी सक्रिय सदस्य है ।
यह गैंग लीडर एवं इसके सदस्य स्वयं एवं अपने साथियो के साथ अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु सामुहिक रुप से लोगो से जमीन दिलाने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करते है, जिसके सम्बन्ध मे थाना बहादराबाद पर वर्तमान समय तक कुल 45 एवं उ0प्र0 मे 03 अभियोग पंजीकृत है । वर्तमान मे उक्त गैंग लीडर व उसके सदस्यों के विरुद्ध प्लॉट के नाम पर पैसा लेने के शिकायते प्राप्त हो रही है। उक्त गैंग लीडर व सदस्य अभ्यस्त अपराधी है इस गैंग द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु लोक व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर समाज विरोधी क्रियाकलाप किये जाते रहे है जिनका जनता मे भय व संत्रास व्याप्त है।
प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद द्वारा तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी हरिद्वार के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद पर मु0अ0सं0- 364/23 धारा- 2(ख)(एक)(ग्यारह)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त अभियोग मे दिनांक- 17धारा09धारा23 को वांछित अभि0 कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0 व उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0 को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध वर्ष 2018 मे थाना बहादराबाद हरिद्वार पर गैंगस्टर अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत है। उपरोक्त गैंग द्वारा की गयी धोखाधडी के सम्बन्ध मे गैंग के सदस्यों के बैंक अकाउन्ट एवं अभिलेखो की विस्तृत जाँच कर वास्तविक धोखाधडी की रकम की जानकारी की जा रही है।
गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमे वर्ल्ड क्लॉस सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हे बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद मे वही प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों मे बेचकर मुनाफा कमाते हैं जिससे सैकडों लोगों का आर्थिक नुकसान पहुँचा है।
पकड़े गए अभियुक्त-
1- कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल नि0 निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा0लि0 H- 218 हाल पता D-3 नोएडा गौतमबुद्धनगर नोएडा उ0प्र0
2- अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी नि0 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम गाजियाबाद उ0प्र0