उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

साईबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों की शिकायत में तत्काल कार्यवाही कर लगभग 02 लाख से अधिक की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी

देहरादून: राज्य में बढ़ते हुए साईबर अपराधों के मध्ये नजर पीडितों/आमजन मानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन,देहरादून में साईबर हैल्प लाईन – 1930 द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 05 दिवस में कुल रु0 2,19,474/- (दो लाख उन्नीस हजार चार सौ चौहत्तर रुपये) की साईबर ठगी के पीडितों की धनराशि वापिस करायी गयी।
जिनमें –

इन मामलों में की गई कार्रवाई
1- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Chhail Singh निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*Your Electricity bill is due,tonight your connection will be disconnected.Kindly call us* ) मैसेज कर धोखाधड़ी कर खाते से 1,99,998/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika,HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 51500/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।

2- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Anmol Gupta निवासी Pauri के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*Fake Website of Heli Service for Kedarnath Yatra, Fraudster provide fake name and logo as Himalayan Aviation Helicopter booking, Mobile No. 9163621015*) के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 19182/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika,HC Prakash, C Swadesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 19182/- रुपये वापस करायी गई।

3- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता JaiPal Singh Gangwal निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*लोन देने के नाम पर* ) धोखाधड़ी कर खाते से 10198/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 10198/- रुपये वापस करायी गई।

4- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Ridhi Arora निवासी Rishikesh Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*कोरियर सर्विस कम्पनी का कर्मचारी बन कर* ) धोखाधड़ी कर खाते से 16800/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 16800/- रुपये वापस करायी गई।

5- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Saket Barthwal निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*मैट्रीमोनियल का कर्मचारी बन कर रिश्ता कराने के नाम पर* ) धोखाधड़ी कर खाते से 33000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 33000/- रुपये वापस करायी गई।

6- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Dolly निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*Complainant searched Bjaj Financial Toll Free number online, A Person call back and did fraud*) धोखाधड़ी कर खाते से 83793/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Rahul Kapri, HC Sumit, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 10183 /- रुपये वापस करायी गई।

7)-Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Devendra Bhaseen निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*Fraudster call for KYC update and convinced complainant to download Anydesk Remote app and did fraud*) धोखाधड़ी कर खाते से 49000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Anil, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 17611/- रुपये वापस करायी गई।

8- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Guddu Devi निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (*Complainant searched airtel customer care toll free number on Google for Fast Tag recharge,Fraudster sent a link and did Fraud* ) धोखाधड़ी कर खाते से 73694/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Nirmal Bhatt, C Karunesh, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 56000/- रुपये वापस करायी गई।

9- Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Himani Dhiman निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति (*Complainant searched Honda showroom number on google for booking Honda Car, He sent QR Code and did fraud*) द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 10000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Rahul Kapri, C Karunesh, C Swadesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 5000/- रुपये वापस करायी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *