मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर सभी जिलाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर सभी जिलाधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के  दिए निर्देश

देहरादून:- जनपद देहरादून में जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में  अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में अवैध खनन, खनन के अवैध भंडारण एवं परिवहन पर नियमित छापेमारी करते हुए निर्धारित प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जनपद में अवैध खनन, भण्डारण एवं परिवहन पर आगे भी नियमित कार्रवाई की जाएगी तथा संबंधिततों के विरुद्ध नियमानुसार अर्थदंड एवं विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए उपजिलाधिकारी सदर, कालसी, विकास नगर, डोईवाला, ऋषिकेश, चकराता, मसूरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

गत दिवस को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल एवं जिला खान अधिकारी विजेंद्र सिंह द्वारा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत 9 वाहन पकड़े गए। सभी 9 वाहन सीज को किये गये। जिनमें 7 डम्पर और 2 टेक्टर शामिल है। टीम द्वारा 3 वाहनों को हिमाचल की ओर व 3 वाहन लांघा रोड़ 2 झाझरा में तथा 1 वाहन सिलाकुई में पकड़ा गया। सभी वाहनों को थानों एवं तहसील परिसर में खड़ा किया गया है जिन पर अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।

News Glint

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *