उत्तराखंडशिक्षा

मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की – कहा छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक है महत्व

देहरादून:- मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के जीवन में उच्च शिक्षा का अत्यधिक महत्व है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में काॅलेज तो हैं पर फैकल्टी की कमी है, इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन एक अच्छा विकल्प है। मुख्य सचिव ने कहा कि देश-विदेश और प्रदेश के बेस्ट टीचर्स के लेक्चर के वीडियोज सभी काॅलेजों और विश्वविद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएं, जिससे छात्र-छात्राओं को सबसे अच्छे अध्यापकों से ज्ञान अर्जन का अवसर मिलेगा। इसके लिए सभी कक्षाओं में टीवी या बड़ी स्क्रीन उपलब्ध करायी जाए। मुख्य सचिव ने प्रत्येक राजकीय काॅलेज व यूनिवर्सिटी में इन्नोवेटिव क्लब बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश के बेस्ट काॅलेज के माॅडल को अपनाकर अपने राज्य में लागू किया जाए। उन्होंने सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों को NFRI में अनिवार्य रूप प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। उन्होंने करियर काउंसिलिंग पर भी फोकस किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक ऐसा पैनल तैयार किया जाए जिसमें अनुभवी लोगों को रखा जाए, जो छात्र-छात्राओं को करियर के सम्बन्ध में सुझाव दे सकें। मुख्य सचिव ने प्रत्येक जनपद में महिला छात्रावासों को विकसित और सुदृढ़ किए जाने के भी निर्देश दिए। स्थानीय प्रशासन अथवा विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को स्थानीय परिवहन सुविधा में छूट उपलब्ध कराए जाने हेतु विभाग द्वारा शीघ्र प्रस्ताव तैयार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *