प्रस्ताव पर सीएम का एक्शन, टेबल पर फाइल पहुंचने से पहले ही मंजूरी
देहरादून:- विधानसभा भर्ती प्रकरण को लेकर अब स्थिति लगभग साफ हो चुकी है और नियम विरुद्ध तरीके से की गई नियुक्तियां निरस्त कर दी गई है। इन नियुक्तियों को निरस्त करने का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की ओर से शासन को भेजने की बात कही गई है तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मुद्दे पर तत्काल फैसला लेते हुए प्रस्ताव को मौखिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रस्ताव जब मिलेगा तब मिलेगा फ़िलहाल प्रस्ताव को उनकी पूर्णतया स्वीकृति है और प्रस्ताव मंजूर किया जाता है।
मुख्यमंत्री के इन तेवरों से साफ हो गया है कि भले ही उनके पूर्व के कार्यकाल में नियम विरुद्ध तरीके से कार्य किए गए हो लेकिन सीएम धामी अपने कार्यकाल के दौरान ऐसी किसी भी नियम विरुद्ध गतिविधियों पर जांच करने से पीछे हटने वाले नहीं है। मुख्यमंत्री धामी के काम करने का यह तरीका खासतौर से उत्तराखंड के युवाओं को पसंद आने लगा है और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में उत्तराखंड में होने वाली हर प्रकार की भर्ती में गोपनीयता एवं पारदर्शिता का पूर्ण तौर पर पालन किया जाएगा।