उत्तराखंडदेहरादून

जुलाई प्रथम सप्ताह तक सम्पन्न होगी उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग शारीरिक दक्षता परीक्षा

देहरादून:– उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी संर्वग (पुलिस/पीएसी/फायर) के रिक्त 1521 पदों पर भर्ती हेतु प्रथम चरण में शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा प्रचलित है। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि बागेश्वर पुलिस द्वारा शारीरिक नाप जोख एवं दक्षता परीक्षा पूर्ण करा ली गई ह। उन्होनें बताया कि बागेश्वर जनपद से कुल 8215 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा हेतु आवेदन किया था, जिसमें शारीरिक दक्षता परीक्षा के उपरान्त अगले चरण हेतु 5447 अभ्यार्थी सफल रहे।

सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में यह भर्ती प्रक्रिया 15 मई 2022 से प्रारम्भ हुई थी जिसके क्रम में दिनांक-05/06/22 तक शारीरिक दक्षता परीक्षा में 142616 अभ्यार्थियों ने प्रतिभाग किया है। जिनमें से लगभग 66712 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफलता हासिल कर अगले चरण हेतु चयनित हुए हैं, जहां उनकी लिखित परीक्षा होगी। समस्त जनपदों में शारीरिक दक्षता परीक्षा को जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *