कमरे में मिले महिला व पुरुष के शव, एक साथ जहर का सेवन कर दे दी जान
देहरादून:- आज दिनाक 19-12-2022 को ग्राम प्रधान कंडोली मुकेश कुमार द्वारा सूचना दी गई ग्राम बैसकवाली अपर कंडोली में एक घर में एक व्यक्ति और एक महिला अचेत अवस्था में पड़े हैं हिलाने डुलाने पर आवाज़ लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे।
सूचना पर तुरंत मैं SI चंद्रशेखर नौटियाल मौके पर पंहुचा तो देखा कि एक घर में एक पुरुष एक महिला का अचेतन शरीर पड़ा है, पुलिस प्रणाली से ज्ञात हुआ कि दोनों का मृत शरीर है, नाम पते की जानकारी की गई तो पुरुष का नाम अतर सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री तोलूराम निवासी ग्राम लोवर कंडोली थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र करीब 50 वर्ष व महिला का नाम कौशल्या पत्नी स्वर्गीय श्री भूराराम निवासी गांव मथाना थाना पीपली कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 50 साल होना पाया।
गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आपस में रिश्तेदार थे, मौके पर field unit भी आ गई थी। कमरे की तलाशी में मौके से एक poison की बोतल मिली, जिससे प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि संभवत दोनों महिला व पुरुष द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की गई है, फिर भी मृत्यु के कारणों का सही पता ज्ञात करने के लिए पंचायत नामा की कार्यवाही की गई, व शवों को कब्जे पुलिस लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए राजकीय दून चिकित्सालय देहरादून मोर्चरी में भिजवाया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।