उत्तराखंडराजनीति

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भाजपा-कांग्रेस पर जमकर बोला हमला, कहा- उत्तराखंड की जनता ’आप’ को दें एक मौका

देहरादून: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि कांग्रेस औऱ बीजेपी उत्तराखंड की आशाओं के अनुरूप कोई काम नहीं किया। उत्तराखंड की जनता एक मौका आप को देकर फर्क देख सकती है। नवपरिवर्तन संवाद के क्रम में जैन ने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य से लोगों को जो उम्मीदें उनमें से कोई भी पूरी नहीं हो पाई। ना तो शिक्षा के लिए कुछ किया गया, ना महिलाओं के हाथ कुछ लग पाया औऱ नहीं रोजगार और पलायन की समस्या दूर हो पाई है।

यहां के नेताओं ने पिछले 21 सालों में सिर्फ अपना विकास करते हुए, निजी बैंक बैलेंस बढ़ाने का काम किया। अब 21 सालों के बाद उत्तराखंड की जनता के सामने आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि अब आम आदमी पार्टी इन दोनों ही दलों को पूरा चौलेंज दे रही है। उन्होंने जनता से गुजारिश करते हुए कहा कि अबकी बार सिर्फ एक बार अरविंद केजरीवाल और कर्नल अजय कोठियाल को मौका देकर सरकार में अंतर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *