डीएम सोनिका चार्ज संभालने के बाद पहुंची ऋषिकेश, कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
ऋषिकेश:- नवनियुक्त डीएम देहरादून सोनिका चार्ज संभालने के बाद ऋषिकेश पहुंची हैं। यहां उन्होंने कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी देहरादून का कार्यभार संभालने के एक दिन बाद सोनिका ने ऋषिकेश पहुंच कर कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे जिलाधिकारी सोनिका आईडीपीएल स्थित डीआरडीओ में अस्थाई पार्किंग का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए मौके पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी सहायक नगर आयुक्त बीपी भट्ट आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली। जिसमें अधिकारियों को कावड़ यात्रा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।