उत्तराखंड

‘डाक्टर्स डे‘ पर 21 उत्कृष्ठ कार्यों के लिए डॉक्टरों और 30 समाजसेवियों का किया गया सम्मान, पत्रकारों और समाजसेवियों ने किया 52 यूनिट रक्तदान

देहरादून: हरिद्वार रोड स्थित अमोला रेस्तरां में डाक्टर्स डे पर आयोजित रक्तदान और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 21 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। विचार एक नई सोच, रंत-रैबार, आकाश ज्ञान वाटिका, बदरी केदार सांस्कृतिक समिति, उत्तरजन टुडे, सेंचुरियन क्लब और अमोलाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विशिष्ट अतिथि मेयर सुनील उनियाल गामा, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रदेश के सभी डाक्टर्स को सम्मानित किया। अध्यक्षता फिजिशियन डा. एसडी जोशी ने की। राज्य आंदोलनकारी जयदीन सकलानी ने जनगीत गाया।

इस दौरान आयोजक राकेश बिजल्वाण, विनोद रावत, मनोज इस्टवाल, पीसी थपलियाल, जयप्रकाश, गंगा अमोला, घनश्याम जोशी, अमित अमोली, रमन जायसवाल, आशीष नेगी, हरीश कंडवाल, जगमोहन मौर्य, विकास कपरुवान, दीपक जुगरान, एसपी सती मौजूद रहे। उधर रक्तदान शिविर में उद्घाटन दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना और समाजसेवी विनोद रावत ने किया। उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल समेत कई पत्रकारों ने रक्तदान किया। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में एकत्र रक्त दून अस्पताल ब्लड बैंक को दिया। इस अवसर पर 20 समाजसेवी और पत्रकारों को आदर्श नागरिक सम्मान भी दिया गया।

आदर्श नागरिक सम्मान पाने वालों में अरुण शर्मा, जयदीप सकलानी, पीसी थपलियाल, महेन्द्र भंडारी, वैभव गोयल, सुरेश भटट, प्रशांत रावत, डा. बीपी बलोदी, जय प्रकाश आमोला, मनोज इष्टवाल, घनश्याम जोशी, अमित अमोली, अवधेश नौटियाल, गुणानंद जखमोला, आलोक शर्मा, चंदन एस कैंतुरा, आशीष नेगी, रमन जायसवाल, जगमोहन मौर्य, हरीश कंडवाल, अरूण पांडेय, अनुज कुमार वर्मा, दया शंकर पांडेय, राजेश रावत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *